नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- उत्तरायण त्योहार से पहले अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने सानंद पुलिस स्टेशन इलाके से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। जब्त किए गए इस सामान की कीमत 7.48 लाख है। पूरे जिले में इस मांझे की बिक्री पर रोक लगी होने के बावजूद इसे अवैध रूप से बेचने के लिए जमा किया गया था। देश गुजरात में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, SOG ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के नाम भिखाभाई शांतिलाल राणा, बेटा राजुभाई भिखाभाई राणा, अशोकभाई मुलजीभाई ठाकोर ये तीनों साणंद के नानी गोलवाड के रहने वाले हैं। आरोप है कि ये तीनों रणमल गढ़ गांव के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस के कमरों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे थे। पुलिस ने 39 सील बंद बक्से बरामद किए, जिनमें कुल 1,87...