अहमदाबाद, अप्रैल 29 -- अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस मंगलवार को चर्चा में रहे। अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस ने शहर की चंदोला झील इलाके में एक बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया। अधिकारियों की मानें तो कुछ दिनों पहले ही इलाके के आसपास बनी बस्तियों से अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिए जाने के बाद ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अभियान के लिए 50 टीमों को लगाया गया था। इस दौरान लगभग 2,000 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे। आइए जानें झील के इलाके में बसा दी गई बांग्लादेशियों की मौजूदगी वाली यह अवैध बस्ती।महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी मास्टर माइंड पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि चंदोला झील में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मास्टरमाइंड महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी है। महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी ने ही अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को किराए पर आवास और आधार क...