देहरादून, अक्टूबर 8 -- देश के कुछ हिस्सों में कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले के बीच उत्तराखंड में एक और कफ सिरप 'रेस्पिफ्रेश टीआर' को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गुजरात में बने इस सिरप का सैंपल कई राज्यों की जांच में फेल रहा। ऐसे में उत्तराखंड में एहतियात के तौर पर उक्त सिरप पर रोक लगा दी। इस बीच, ड्रग डिपार्टमेंट ने प्रतिबंधित दवाओं पर सख्ती से अमल के लिए अभियान छेड़ दिया है। उक्त सिरप के साथ ही पूर्व में प्रतिबंधित की गई सभी दवाओं का स्टॉक, दुकानों से हटवाया जा रहा है। डॉक्टरों से भी प्रतिबंधित सिरप नहीं लिखने को कहा जा रहा है। यह भी पढ़ें- MP में कफ सिरप पीने के बाद मरने वालों की संख्या 19 हुई, इलाज का खर्च देगी सरकारसरकार की गंभीरता निदेशालय में मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि गुजरात में ब्रोमहेक्सिन, टर्ब्युटा...