नई दिल्ली, जून 12 -- Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की तीन टीमें और 90 राहत कर्मी यात्रियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये विमान लंदन की ओर रवाना हुआ था और टेकऑफ के दौरान ही हादसा हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। ये हादसा मेघानीनगर में हुआ है जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर के करीब है। ये एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट बताई जा रही है जो टेकऑफ के कुछ देर बाद क्रैश हो गई। फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रही थी। हाद...