नई दिल्ली, जून 13 -- गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में एयर इंडिया का प्लेन AI171 क्रैश हुआ है। विमान ने एयरपोर्ट से टेकऑफ किया ही था कि थोड़ी दूरी पर जाकर आबादी वाले इलाके में जा गिरा। इस घटना में सभी 242 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह घटना भारत के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले 1996 में यानी आज से 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 349 लोग मारे गए थे। तब सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 763 की हवा में ही कजाखिस्तान एय़रलाइंस की फ्लाइट नंबर 1907 से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दोनों ही विमान तबाह हो गए थे। दोनों विमानों में कोई भी जिंदा नहीं बचा था और उनमें सवार सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी। यह प्लेन क्रैश की भारत की सबसे बड़ी दुर्घटना थी। वहीं दुनिया की...