अहमदाबाद, मई 17 -- अहमदाबाद प्रशासन ने शहर में एक बार फिर से बड़ी बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है। अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने एसजी हाईवे पर स्थित जूहापुरा इलाके में घरों को जमींदोज कर दिया है। यहां के मकरबा और अलिफ रो हाउस में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है। अहमदाबाद के इस इलाके में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एएमसी ने करीब 292 घरों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया है। इलाके में अवैध रूप से बने 292 घरों को तोड़कर प्रशासन ने सरकारी जमीन को खाली करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम के निशाने पर अभी 2 हजार से ज्यादा घर हैं, जिन्हें तोड़कर सरकारी जमीन खाली करवाई जाएगी।अहमदाबाद में क्यों हुआ बुलडोजर ऐक्शन अहमदाबाद के जूहापुरा इलाके में इतनी बड़ी संख्या में घरों को जमींदोज करने के दौरान लोगों के मन में एक सवाल खड़ा हुआ कि आखिर प्रशास...