नई दिल्ली, जुलाई 11 -- 12 जून को अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। लेकिन इतना बड़ा हादसा अब भी रहस्य बना हुआ है। इस हादसे के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 11 जुलाई को अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट जारी की जा सकती है। इससे प्लेन क्रैश की वजहों को विस्तार से बताया जाएगा। कुछ दिनों पहले जांच के लिए गठित की गई संसदीय समिति को एआईबी ने इस मामले की जानकारी दे दी थी। दरअसल बीते बुधवार को दुर्घटना जांच ब्यूरो (AIB) के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में गठित संसदीय समिति को बताया था कि अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक कर दी जाएगी। हालांकि, अभी तक तक जांच रिपोर्ट जारी होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बीते दिनों वॉल स्ट्रीट जनरल मे...