बस्ती, जुलाई 18 -- सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के जाता गांव निवासी एक युवक की अहमदाबाद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसें में भाई समेत दो लोग झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार जाता गांव निवासी दीपक चौधरी (24) पुत्र बेचन व उसका छोटा भाई लवकुश चौधरी अहमदाबाद स्थित सिटी सेंटर में पीओपी का काम करते थे। पिछले बुधवार को दीपक अपने भाई व साथी के साथ काम कर रहे थे। वहीं काम करते समय दोपहर करीब 12 बजे गली से गुजर रहे हाइटेंशन तार में सीढ़ी टच हो गया। हाइटेंशन तार से छूने के कारण दीपक करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान दीपक का भाई लवकुश व दो साथी बचाने के लिए दौड़े। करंट की चपेट में आने से दोनों झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोष...