नई दिल्ली, मई 25 -- बेबी एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को कहा जाता है, क्योंकि वे भी मिस्टर 360 डिग्री यानी डिविलियर्स की तरह आड़े-तिरछे शॉट लगाते हैं और फैंस का मनोरंजन करते हैं। डेवाल्ड ब्रेविस का यही आतिशी अंदाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी देखकर गुजरात टाइटन्स की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई होगी, क्योंकि उनके लिए ये मैच बहुत ज्यादा अहम है। अगर उनको आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में टॉप 2 में रहना है तो यह मैच जीतना ही होगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके के लिए जीटी के खिलाफ महज 19 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में स...