रुद्रपुर, जून 13 -- अहमदाबाद से लंदन जा रहे इंडियन एयरलाइन की बोइंग विमान 0171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार यात्रियों एवं दुर्घटनाग्रस्त मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मृत आत्मा की शांति के लिए नगर पालिका परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर देश के लिए क्षति करार दिया एवं मृत यात्रियों एवं उनके परिवार के लिए इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रकट की। शोकसभा में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ,जिला महामंत्री सतीश गोयल, नगर मंडल पूर्व महामंत्री मनोज वाधवा, सभासद आशीष श्रीवास्तव, विश्वनाथ यादव, विजय कुमार ,लक्ष्मण भंडारी, आनन्द धरियाल ,मनोज शाही, लक्ष्मण प्रजापति ,अंकुर गुप्ता, नगर मंडल उपाध्यक्ष नीलू गुप्ता, स्मिता राणा , किशन सिंह किन्ना, शुभ...