काशीपुर, जून 14 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर मौन रखकर प्रार्थना की। शनिवार को नवचेतना भवन परिसर में आयोजित शोक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना पर दुख जताया। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि इस प्लेन हादसे की जांच के लिए सरकार को कमेटी का गठन करना चाहिए। कहा कि परिवहन मंत्री और सरकार का दायित्व है कि वह इसके लिए समुचित कार्रवाई करें, अन्यथा अपने पदों से इस्तीफा दे दें। यहां मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान, मंसूर मंसूरी, मुशर्रफ हुसैन, अनीस अंसारी, अर्पित मेहरोत्र, विनोद होंडा, अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी आदि मौजूद रहे। वहीं जनजीवन उत्थान समिति द्वारा एक शोक सभा समिति के सभागा...