अहमदाबाद, जून 12 -- गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान में सवार केबिन क्रू मेंबर दीपक पाठक ने आखिरी बार अपनी मां से बात की थी और कहा था, 'गुड मॉर्निंग'। उनकी बहन ने बताया कि दुर्घटना की खबर आने के बाद से उन्हें उनकी हालत के बारे में कुछ नहीं पता चला है। उनकी बहन ने बताया कि मुंबई के पास ठाणे जिले के बदलापुर के निवासी पाठक 11 साल से एयर इंडिया में केबिन क्रू के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। दुर्घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जल्द ही परिवार के सदस्य और दोस्त पाठक के अंबरनाथ-बदलापुर रोड पर रावल कॉम्प्लेक्स में इकट्ठा हो गए। उनकी बहन ने कहा कि उनकी हालत या ठिकाने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने सुबह मां को फोन किया और 'गुड मॉर्निंग' कहा। उन्होंने कहा कि हालांकि ह...