अयोध्या, जून 13 -- गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर बाद हुए प्लेन क्रैश हादसे में अयोध्या जिले का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामले की जानकारी पर परिवार के लोग उसका हाल-चाल जानने के लिए अहमदाबाद रवाना हुए हैं। परिवारीजन शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचने के बाद अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर देवकाली निवासी अक्षत जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल ने गुजरात प्रांत के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। गुरुवार को वह अपने साथी छात्रों के साथ नाश्ता करने के लिए मेडिकल कॉलेज की कैंटीन गया था। इसी दौरान अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और टेकऑफ़ होने के कुछ देर के बाद ही विमान मेडिकल कॉलेज के भवन से जा टकराय...