नई दिल्ली, जुलाई 12 -- 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट इस हादसे के ठीक एक महीने बाद जारी कर दी गई है। शनिवार देर रात जारी 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिले संवादों का खुलासा किया गया है, जिससे दोनों इंजनों की असामान्य विफलता को लेकर नई आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे। जांच रिपोर्ट में अंतिम क्षण में कॉकपिट में मौजूद दोनों पायलट के बीच बातचीत का भी जिक्र है। विमान के टेकऑफ करते हुए एकपायलट ने दूसरे से पूछा, "तुमने ईंधन क्यों काटा?" जिस पर दूसरे जवाब आया, "मैंने ऐसा नहीं किया।" यह संवाद उस समय हुआ जब दोनों इंजन भारतीय समय के मुताबिक 13:38:42 पर फ्यूल कटऑफ स्विच 'Run' से 'Cutoff' स्थिति में चले गए। ठीक उसी समय व...