रुडकी, जून 13 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मृत लोगों की पुण्य आत्माओं की शांति के लिए ब्राहमण समाज की ओर से मोक्षदायिनी मां गंगा की विशेष पूजा एवं पुण्य आत्माओं की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया। दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि घटना में जो लोग जख्मी हुए हैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मां गंगा से मनोकामना की गई है। पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि जिनकी अकाल मृत्यु हुई है मां गंगा उन्हें मोक्ष प्रदान करे और जो घायल हैं उनको स्वस्थ करने की कामना की गई। भावपूर्ण श्रद्धांजल...