शामली, जून 16 -- शनिवार देर रात्रि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। शनिवार देर रात्रि शहर के कमला कालोनी स्थित शिव मंदिर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अहमदाबाद प्लेन क्रेश में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने कहा कि यह बड़ी दुखदाई घटना है। भारत सरकार को आने वाले समय में इस तरह की घटना न हो इसके बचाव का उचित उपाय करना चाहिए। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक...