नई दिल्ली, जून 13 -- गुरुवार को अहमदाबाद प्लेन हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणी नगर इलाके में क्रैश हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ विदेशी यात्री और 12 क्रू मेंबर्स थे। विमान हादसे में मृतकों की लिस्ट में अभिनेत्री पायल घोष की करीबी का नाम भी शामिल है। पायल ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।मुझे पता था कि वह लंदन जा रही थी अहमदाबाद प्लेन हादसे में तेलुगु और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस पायल घोष के कॉलेज की दोस्त प्रीति चटर्जी का निधन हो गया। प्रीति भी उसी विमान में मौजूद थीं। पायल ने अपनी दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त करने करते हुए इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। पायल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'RIP प्रीति। चटर्जी...