अहमदाबाद, जून 24 -- 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश के जख्म अब भी हरे हैं। 242 लोगों के मौत की वजह अब भी नहीं पता चल पाई है। इस बीच ब्लैक बॉक्स को लेकर कई सवाल थे। 13 जून को ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद कहा गया कि उसे जांच के लिए विदेश भेजा जाएगा। अब इन अटकलों पर खुद केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स भारत में ही है,उसे विदेश नहीं भेजा जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री के.राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) कर रहा है। उन्होंने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि इसे जांच के लिए विदेश भेजा जाएगा। एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स 13 जून को घटनास्थल से बर...