नई दिल्ली, जून 13 -- Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की एक अस्पताल के विमान पर क्रैश लैंडिंग हो जाने के कारण 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बच सकी है। यह विमान गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरा था। टेक ऑफ के महज 30 सेकेंड के भीतर फ्लाइट क्रैश कर गई। एअर इंडिया ने 241 नागरिकों की मौत की पुष्टि कर दी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ज्योतिषी ने 7 जून के बाद एक बड़ा विमान हादसा की भविष्यवाणी की थी। इसके साथ ही उन्होंने किसी बड़े नेता के निधन की भी भविष्यवाणी की थी। 31 मई 2025 को लिखे फेसबुक पोस्ट में ज्योतिषी गौरव पुरोहित ने लिखा था, '7 जून के बाद भारत सहित कई देशों में प्लेन क्रैश होंगे। ऐसी कई घटनाएं कई देशों में होंगी। भारत ,अमरी...