मोनी देवी, जून 12 -- अहमदाबाद में लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान के क्रैश होने से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस भीषण हादसे से 28 साल पहले भारत की ही धरती पर हुए एक भयानक हादसे की यादें ताजा हो गई हैं। इसी तरह का विमान हादसा हरियाणा के चरखी दादरी में भी हुआ था। इस हादसे में भी 349 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस लिहाज से अहमदाबाद प्लेन क्रैश भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा बन गया है। चरखी दादरी के जिस गांव के खेतों पर ये विमान गिरे थे, वो आज भी बंजर पड़े हैं और वहां कोई फसल नहीं उगती।हवा में टकराए थे सऊदी अरब एयरलाइंस और कजाकिस्तान एयरलाइंस के दो विमान हरियाणा का चरखी दादरी भारत के इतिहास के सबसे भयंकर विमान हादसा है। 28 साल पहले 12 नवंबर 1996 की शाम गांव टिकाण कलां में मालवाहक विमान और यात्री विमान के बीच टक्कर हो गई थी...