वार्ता, जून 13 -- अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को बताया, "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर 12 जून और 13 जून को होने वाले भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।" वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद शुक्रवार को होने वाले अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा था, "अहमदाबाद में हुए अत्यंत हृदय विदारक विमान हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 जून को होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए...