पीटीआई, जून 18 -- अहमाबाद प्लेन क्रैश में 270 लोगों ने अपनी जिंदगी को खोया था। विमान हादसा इतना भयावह था कि शवों को पहचानना मुश्किल हो गया था। इसलिए मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की मदद ली गई। इसके लिए मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों से उनके डीएनए सैंपल लिए गए, जिन्हें मृतकों से मिलाया गया। इस तरह अब तक कुल 208 मतकों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं। शवों को पहचानने की प्रक्रिया जारी है। शवों की पहचान होते ही डेड बॉडी को मृतक के दुखी परिजनों को सौंप दिया जाता है। इस तरह अब तक की जानकारी के मुताबिक 170 डेड बॉडी उनके परिजनों को सौंपी गई है। आपको बताते चलें कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम की भी मौत हो गई थी। उनके शव की पहचान भी हो गई है, जिसे उनके परिजनों को भी सौंप दिया गया था। यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हादसे वाली जगह से कितने...