पीटीआई, जून 17 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना इतनी भयावह थी कि मृतकों की पहचान के लिए उनके परिवार और रिश्तेदार से डीएनए सैंपल लिए गए थे, ताकि शवों की पहचान की जा सके। इस दर्दनाक हादसे में 270 लोगों ने अपनी जान गवाई थी, जिसमें प्लेन में यात्रा कर रहे लोग, हॉस्पिटल और बिल्डिंग के आस-पास मौजूद डॉक्टर, कर्मी समेत अन्य लोग शामिल थे। अब तक कितने सैंपल की पहचान हुई है, साथ ही साथ कितने शवों को परिवार वालों के हवाले किया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक कुल 135 मृतकों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं। इनमें से 101 शवों को परिवार वालों को सौंपा जा चुका है। ये टेस्ट एफएसएल और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) की टीमों द्वारा किए जा रहे हैं। टीमें दिन- रात काम कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डीएनए सैंपल को जल्द से जल्द म...