अहमदाबाद, जून 15 -- 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी। अब शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग के जरिए हो रही है। आज गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का डीएनए भी मैच हो गया है। इसके साथ ही उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अब तक की जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए 32 यात्रियों के शवों की पहचान कर ली गई है, जिसमें 242 लोग सवार थे। बीजे मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक रजनीश पटेल ने रविवार को बताया कि विमान दुर्घटना में मारे गए 32 यात्रियों के शवों की पहचान कर ली गई है और उनके परिवारों से संपर्क किया गया है। उन्होंने एचटी को बताया कि डीएनए सैंपलिंग के जरिए मिलान किए गए कुल 31 शवों में से 14 परिवार पहले ही आगे आ चुके हैं और शवों को घर वापस ले गए हैं। वे राजस्थान और ग...