अहमदाबाद, जून 16 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश ने भारत के साथ ही पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। इस हादसे ने विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एयर इंडिया के क्रैश हुए विमान 171 को बनाने वाली कंपनी बोइंग को भी झटका लगा है। दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनी के एक्सपर्ट्स अहमदाबाद पहुंच गए हैं। बोइंग का कहना है कि हम पता लगाएंगे कि आखिर किस कमी से प्लेन क्रैश हुआ है। सोमवार को सुबह ही बोइंग के एक्सपर्ट अहमदाबाद पहुंचे। वे घटनास्थल जाएंगे और वहां पूरी जानकारी जुटाएंगे। इसके अलावा कुछ तकनीकी चीजों के बारे में भी वे जानकारी ले सकते हैं या फिर प्राप्त चीजों का विश्लेषण कर सकते हैं। प्लेन क्रैश की दुखद घटना पर बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग का बयान भी आया था। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख जताया थआ और कहा था कि ...