अहमदाबाद, नवम्बर 18 -- रिसिन जहर से लोगों को मारने की प्लानिंग करने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध अहमद मोहियुद्दीन सैयद पर अहमदाबाद की सेंट्रल हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल में कैदियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में अहमद मोहियुद्दीन घायल हो गया है। जेल के अधिकारियों ने बताया कि कैदियों के साथ झड़प में रिसिन आतंकी साजिश का संदिग्ध अहमद सैयद घायल हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अहमद मोहियुद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया था। जेल अधीक्षक गौरव अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को जेल में ही तीन विचाराधीन कैदियों की रिसीन आतंकी साजिश के संदिग्ध अहमद मोहियुद्दीन सैयद अहमदाबाद के साथ झड़प हो गई। कैदियों के साथ हुई हाथापाई में मोहियुद्दीन घायल हो गया। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने स्थानीय पु...