प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। वाराणसी से अहमदाबाद जा रहे एक परिवार के साथ चलती ट्रेन में सामान चोरी हो गया। अहमदाबाद निवासी 72 वर्षीय श्रीराम तिवारी ने अहमदाबाद जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना स्थल के आधार पर यह केस अब प्रयागराज जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है। श्रीराम तिवारी अपनी पत्नी विमला और बेटी आकांक्षा त्रिपाठी के साथ वाराणसी रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 19490 के कोच बी वन में सफर कर रहे थे। ट्रेन के प्रयागराज पहुंचने पर विमला की नींद खुल गई। उस वक्त पता चला कि पर्स गायब है। पर्स में 75हजार कीमती सोने की चेन, मोबाइल, 13 हजार रुपये और विमला का विकलांग प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...