देवरिया, जून 15 -- देवरिया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में रामनाथ देवरिया स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस दौरान अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को याद कर शोक सभा आयोजित हुई। इस दौरान सदस्यों ने हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की तथा परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस विपदा के समय में सहन शक्ति प्रदान करें। इस दौरान हनुमान तिवारी, राजवंशी, मकसूदन मणि, कौशल किशोर मिश्रा, अनिल मणि, घनश्याम कुशवाहा , केदार प्रसाद, अनिल मिश्रा, शिवसहाय, रमेश मिश्र, डॉ. विकास पांडे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...