अहमदाबाद, दिसम्बर 17 -- दिल्ली के बाद अब गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल में स्कूलों को दहलाने का समय भी दिया है। ईमेल भेजने वाले ने आज दोपहर 1:30 बजे धमका करने की बात कही है। यही नहीं अज्ञात लोगों के निशाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी निशाने पर है। इसके लिए अमित शाह का संसदीय क्षेत्र गांधीनगर और लॉरेंस का ठिकाना साबरमती जेल भी है। फिलहाल ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है और न ही कोई विस्फोटक मिला है, पुलिस बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौक पर पहुंचकर जांच कर रहा है। स्कूलों के परिसर को खाली करा लिया गया है। बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स के ईमेल में खास बात यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में स्थित कई प्रसिद्...