अहमदाबाद। एएनआई, जुलाई 22 -- गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को आज अहमदाबाद एयरपोर्ट को लेकर बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस के साथ ही डॉग और बम स्क्वाड द्वारा एयरपोर्ट पर तलाशी जारी है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर हैं। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्य में एक बार फिर स्कूलों और हवाईअड्डों को धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट को भी बम की धमकी दी गई थी जिसके बाद वहां सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। वार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को बम की धमकी भरे फोन आने के बाद सुरक्षा कड़ी ...