जमशेदपुर, अगस्त 19 -- टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से आरपीएफ के जवानों ने गोंदिया स्टेशन पर 275 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया। बरामद सोने का बाजार मूल्य साढ़े 27 लाख आंका गया है। सोने के साथ हावड़ा के नैहाटी निवासी अतुल जाधव को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी से जब्त सोने की जांच कराई और उसके बाद रेल थाना में मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अहमदाबाद एक्सप्रेस से सोने की तस्करी की जा रही है। इसके आधार पर थर्ड एसी कोच में अतुल जाधव को पकड़ा गया। मालूम हो कि हावड़ा से आने वाली ट्रेनों से पहले भी टाटानगर आरपीएफ ने सोने और जेवरात बरामद किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...