शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- महापौर जनता के द्वार चौपाल के अंतर्गत अहमदपुरा में महापौर अर्चना वर्मा ने चौपाल में वार्डवासियों की एक एक कर समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। वार्ड चौपाल शुभारम्भ नवीन सामुदायिक केन्द्र में हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पार्षद अनूप त्रिवेदी के साथ संयुक्त रूप से किया गया। चौपाल में मुनेश्वर ने बताया कि उनका घर जिस स्थान पर है वह अत्यन्त नीचे हो गया है। जिससे बारिश में बरसात का पानी घर में भर जाता है। महापौर ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह प्रवर्तन दल को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर अवगत कराए। वीना शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत महिलाओं ने आवेदन किया था, किन्तु लेखपाल द्वारा जांच किए जाने पर अपात्रों को पात्र व पात्रों को अपात्र दर्शा दिया गया। अपर नगर आयुक्त ने...