रामपुर, मई 14 -- विकासखंड क्षेत्र में 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट अहमदनगर कला टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ने प्रानपुर को 5 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। सैदनगर ब्लॉक के गांव अहमदनगर कलां में 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सरकड़ी, डेरा प्रानपुर, मेहंदी नगर, करीमपुर, बैंजना, अहमदनगर कला सहित 6 टीमों ने भाग लिया। मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के हुए फाइनल मैच में अहमदनगर कलां क्रिकेट क्लब टीम ने डेरा प्रानपुर की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। विजय टीम के राहत मास्टर ने तीन विकेट के साथ 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। मोहम्मद आसिफ ने 45 रनों का योगदान दिया। जबकि राशिद ने 15 और जयपाल ने 25 रन बनाए। विजय टीम को जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। ...