बुलंदशहर, जनवरी 25 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम घर के बाहर गली में खेल रही 4 वर्षीय बच्ची को एक बाइक सवार युवक ने अगवा करने का प्रयास किया। ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी वारदात होने से बच गई। ग्रामीणों ने आरोपी बाइक सवार युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित पिता की तहरीर के अनुसार शनिवार शाम लगभग 7:00 उसकी 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर गली में खेल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक गलत उद्देश्य से उसकी बच्ची को बैठाकर शिकारपुर रोड की ओर ले गया। इसी दौरान आरोपी युवक की बाइक खराब होने से वह गिर गया। वहां मौजूद ग्रामीणों की तत्परता से बच्ची को अगवा करने से बचा लिया तथा आरोपी युवक को पड़कर पुलिस को दे दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ...