विकासनगर, नवम्बर 9 -- तेलपुरा-अटकफार्म स्थित दुर्गा मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथा वाचक कृष्ण प्रसाद ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव, वामन अवतार व राम चरित्र पर प्रवचन दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया। उन्होंने कहा कि अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है। कथा वाचक कृष्ण प्रसाद ने कहा कि कृष्ण का रूप धरे छोटे से लाला और नंद बाबा ने यशोदा मैया के साथ द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद मानो फिर से नारायणी परिसर में जीवंत कर दिया। भक्तों ने भजनों की धुनों पर मगन होकर से थिरकते हुए श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद उठाया। कथा प्रसंग में कथा वाचक ने कहा कि भगवान युगों-युगों से भक्तों के साथ अपने स्नेह रिश्ते को निभाने के लिए अवतार लेते आए हैं। कथा के ...