सहारनपुर, अगस्त 29 -- दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन जैन मंदिरों में उत्तम मार्दव धर्म की पूजा अर्चना की गई। श्री जी का अभिषेक शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, तत्वार्थ सूत्र विधान किया गया। श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर सरागवाड़ा में वर्षायोग समिति के तत्वावधान में हुए धार्मिक कार्यक्रम में श्रीजी की शांतिधारा करने का सौभाग्य सतीश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इस दौरान आचार्य अरुण सागर महाराज ने उत्तम मार्दव धर्म का महत्व बताया। कहा कि अहंकार त्याग कर विनम्रता व सरलता से जीना ही उत्तम मार्दव धर्म है। इस अवसर पर तत्वार्थ सूत्र विधान के दूसरे अध्याय के 53 अर्ध चढ़ाए गए। वर्षायोग समिति के वित्त संयोजक सुनील जैन ठेकेदार, विनोद जैन, रविंद्र जैन, अनुज जैन, अकाश जैन, मनोज जैन, अंकित जैन, अजय जैन, मुकेश जैन और सुमन जैन सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...