प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज सीनियर सिटीजन कौंसिल की ओर से रविवार को सादा जीवन उच्च विचार विषय पर संगोष्ठी हुई। जस्टिस राजेश कुमार के सिविल लाइंस स्थित आवास पर हुई संगोष्ठी में मुख्य अतिथि आचार्य विवेक गुप्ता ने वर्ण व्यवस्था के आधार पर उच्च विचार का सरल ढंग से पालन करते हुए जीवन निर्वाह करने पर बल दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने कहा कि अहंकार को त्यागकर अपेक्षाएं कम से कम करते हुए अपना जीवन निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। अध्यक्ष राजीव महेश्वरी ने अध्यक्षता और सचिव नरेश राय ने संचालन किया। कार्यक्रम में रविंद्र गुप्ता, जीके खरे, दिनेश रस्तोगी, राकेश मित्तल, डॉक्टर नवीन चंद्र अग्रवाल, ललित, वीके मित्तल, सुनील धवन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...