भागलपुर, मई 20 -- अहंकार, घमंड किसी को नहीं छोड़ती। चाहे वह राजा हो, चाहे रंक किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए। क्योंकि कभी न कभी सबका घमंड चूर होता है। अहंकार मिटता है। उक्त बातें बिहार एवं झारखंड की ठीक सीमा पर स्थित शंकरपुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय नौ कुंडी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा वाचन करते हुए साध्वी पूजा शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के भीतर अभिमान होता है वह राजा से रंक तुरंत बन जाता है। इसलिए व्यक्ति को अपनी बुद्धि का, ज्ञान का, भक्ति का, दौलत एवं ताकत, रूप, सौंदर्य आदि का अहंकार नहीं होना चाहिए क्योंकि अहंकार ही विनाश का कारण बनता है। साध्वी ने कहा कि जिस प्रकार इंद्र देवता को अपनी ताकत का, अपने ज्ञान का अहंकार था, गुरूर था। भगवान कृष्ण ने उनका गुरूर गोवर्धन पर्वत को तर्जनी उंगली पर उठाकर तोड़ ...