जयपुर, नवम्बर 7 -- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जयपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि "राजस्थान में इस समय हाहाकार मचा हुआ है, लोग दुखी हैं और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।" उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम हो गई है और खुद बीजेपी विधायक व मंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। गहलोत ने कहा, "कहीं चले जाओ लोग दुखी हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। लोग कहते हैं शिकायत करें तो किसके पास जाएं। बीजेपी के विधायक पहले ही हाथ खड़े कर चुके हैं कि हमारी चलती नहीं। मंत्री कह रहे हैं कि मेरा सेक्रेटरी तक मेरी बात नहीं सुनता। ऐसी हालत राजस्थान में पहले कभी नहीं देखी।" पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्हें तो इस बात पर भी स...