रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री दिगम्बर जैन समाज रामगढ़ की ओर से शुक्रवार को रामगढ़ और रांची रोड़ स्थित अपने जिनालयों में दसलक्षण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की पूजा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान प्रात: काल से जैन श्रद्धालु पंडित निवेश शास्त्री के सानिघ्य में अभिषेक, शान्तिधारा और पूजन में अत्यंत भक्तिमय तरीक़े से शामिल हुए। इस अनुपम अवसर पर जलाभिषेक का सौभाग्य रामगढ़ जिनालय में राजकुमार रिषभ काला परिवार, अरुणा जैन परिवार, राजेन्द्र-राजेश चूड़ीवाल परिवार, पद्म सुमन जैन परिवार, इन्द्रमणी देवी चूड़ीवाल परिवार और माँगीलाल-मनोज चूड़ीवाल परिवार को प्राप्त हुआ। पारसनाथ जिनालय में अभिषेक और शांतिधारा का सौभाग्य स्वर्गीय प्रेम चंद की ओर से राजीव जैन को प्राप्त हुआ। मौके पर मार्दव धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी...