काशीपुर, अक्टूबर 1 -- जसपुर। रामलीला मंचन में अहंकारी रावण के नाभि में तीर लगते ही पंडाल में जय श्रीराम के नारे लगे। गुरुवार को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। बुधवार की रात रामलीला में डॉ. देवकीनंदन महाराज के पात्रों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। कुंभकरण, मेघनाथ वध के बाद लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया। इसके बाद लंकेश और श्रीराम के संवादों को श्रद्धालुओं ने सराहा। संवादों के हुए युद्ध में भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर उसका वध कर दिया। आरती के बाद रामलीला का समापन कर दिया। अध्यक्ष सनी पधान, नवीन अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को रावण दहन किया जाएगा। रात को लठ्ठ मार फूलों की होली के बाद रामलीला का समापन कर दिया जाएगा। -- जसपुर में 45 फीट ऊंचा लाइटों वाला रावण रहेगा आकर्षण का केंद्र लोग धर्म के नाम पर कितना ही क्यो न लड़ें, ले...