बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- मंत्री बनने के बाद श्रवण कुमार का नूरसराय में किया गया स्वागत फोटो : नूरसराय 01-नूरसराय के पपरनौसा में रविवार को मंत्री श्रवण कुमार का स्वागत करते समाजसेवी अरविंद सिन्हा व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पपरनौसा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन रविवार को ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने किया। मंत्री बनने के बाद पहली नूरसराय पहुंचे नेता का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि चुनाव में अहंकारी नेताओं को जनता से सबक सिखा दिया है। उन्होंने जनता के प्रति आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अब जीत-हार पर चर्चा नहीं होगी। अगले पांच साल क्षेत्र के विकास पर चर्चा होगी। वे भाषण देने में नहीं, काम करने में यकीन रखते हैं। भाषण देने वालों की विदाई हो गयी। जीविका दीदी को जो रुपये मिले हैं, उनसे रोज...