बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। अफसरों की सुस्ती से बदायूं रोड पर प्रस्तावित बस स्टैंड का काम आठ महीने से लटका हुआ है। जिला प्रशासन को जमीन विभाग के हैंडओवर करनी है। सर्वे और सत्यापन कार्य करके फाइल तैयार कर ली गई, इसके बाद प्रोजेक्ट पर आगे बात ही नहीं हुई। धीरे-धीरे आठ महीने निकल चुके हैं। 2025 में टेंडर आदि का कार्य होना था। अब 2026 में 22 करोड़ से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा। परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है कि बदायूं रोड पर चौबारी के पास छह एकड़ में बस स्टैंड बनना है, इसमें तीन एकड़ में रोडवेज और तीन एकड़ में इलेक्ट्रिक सिटी बस स्टैंड बनेगा। पिछले दिनों कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और कई बार अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मौका मुआयना कर फाइल को आगे बढ़ाया। जिला प्रशासन को यह सरकारी जमीन परिवहन निगम के हैंडओवर करनी ...