चतरा, मई 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय असढ़िया में समर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानध्यापक अख्तर अली की अध्यक्षता में किया गया । इसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानध्यापक अख्तर अली ने कहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय असढिया से कम नहीं है। यहां के विद्यार्थियों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। जिसे निखारने की जरूरत है। आने वाले समय में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार निखारा जाएगा। ताकि यहां के बच्चे अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करें। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को टिप्स दिया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद तथा गीत संगीत में भी अव्वल रहने का प्रयास करना चाहिए। इसे तन मन स्वस्थ रहता...