विशेष संवाददाता, फरवरी 22 -- Deputy CM Brajesh Pathak News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों को अपग्रेड कर, अत्याधुनिक मशीनों को लगाया गया है। मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं हैं। कुत्ता, बंदर और सांप काटने में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टीके भी उपलब्ध हैं। उन्होंने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों को चुनौती दी है कि अगर किसी भी अस्पताल में दवाओं की कमी साबित हुई तो वह जिम्मेदार लोगों को तुरंत बर्खास्त कर देंगे। शुक्रवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नियम-56 के तहत सपा सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों पर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीण स्तर पर उच्च कोटि की स्वास्थ्...