हाथरस, जुलाई 2 -- मुख्य आयोजक देवप्रकाश मधुकर के खिलाफ एफआईआर हुई थी 80 हजार भक्तों के जमावड़े पर प्रशासन को गुमराह करने का आरोप 02 जुलाई को फुलरई के समागम में 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे सत्संग समागम में 98 महिलाओं समेत 121 लोगों की मौत हो गई थी हाथरस,कार्यालय संवाददाता। भोले बाबा के सत्संग के लिए महीनों पहले से ही तैयारी चल रही थी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देवप्रकाश मधुकर ने अस्सी हजार लोगों की अनुमति ली,लेकिन भीड़ दो लाख को पार कर गई। इसमें 98 महिलाओं सहित 121 श्रदालुओं की मौत हुई थी। भोले बाबा के संत्सग के लिए सिकंदराराऊ में आयोजक मंडल तैयार हुआ। इसमें करीब 111 सदस्य रखे गये। इसमें प्रमुख रुप से देवप्रकाश मधुकर रहा। देवप्रकाश ने ही कार्यक्रम की अनुमति के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम के आदेश के बाद कोतवाली सिकंदराराऊ और सी...