चतरा, दिसम्बर 3 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गेरुआ पंचायत के महुआ टाड़ टोला में सार्वजनिक रास्ता काटे जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में करीब दो दर्जन ग्रामीण स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय आवेदन देकर करवाई की मांग की है। आवेदन में बताया कि आजादी के पूर्व से यह सार्वजनिक रास्ता है। इसी रास्ते से गांव के लोग आवागमन करते आ रहे हैं। लेकिन सार्वजनिक रास्ते के भूमि का अवैध अतिक्रमण करने के उद्देश्य से गांव के ही रामजतन वर्मा के द्वारा अपने बेटे और 6 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर रास्ते को काट दिया गया और गांव का आवागमन बाधित कर दिया गया है। उपरोक्त लोग जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर आए और बलपूर्वक सड़क को काट दिया। ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध करने पर उनके घर में आग लगा देने और जेसीबी ट्रैक्टर से रौंद डालने की धमकी दी गयी है। जिस डर...