वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। पहड़िया स्थित सीआरपीएफ की 95वीं बटालियान, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं गंगा हरितिमा की ओर से मंगलवार को अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अस्सी से तुलसी घाट तक सफाई की गई। गंगा में प्रवाहित फूल-माला, पूजा सामग्री, मूर्तियां, कपड़े और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालकर निस्तारित किया गया। न्यास के अनिल सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह, नगर निगम के मुख्य खाद्य एवं सफाई अधिकारी आनंद कुमार समेत अन्य शामिल रहे। अनिल सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई रखें तथा इधर-उधर कूड़ा-कचरा न फेंकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...