बहराइच, मई 23 -- बांके पुलिस ने की कार्रवाई, नेपाल के हैं सभी निवासी डीएसपी बोले समीवर्ती क्षेत्रों में स्मैक व नशीली दवाओं की हो रही तस्करी रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस ने जिले के नेपालगंज व कोहलपुर मे तीन नेपाली युवकों को 81 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुधवार की शाम कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नं तीन निवासी 27 वर्षीय नारायण बिक को एक ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार नारायण बिक बाइक से सड़क पर जा रहा था। संदेह के आधार पर उसे रोककर जांच की गई। बाइक व जेब से कुछ नही मिला। परंतु जब उसके हेलमेट के अंदर एक काली पॉलीथिन में स्मैक बरामद हुई। इसी प्रकार पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज वार्ड नं 21 में सड़क के किनारे घूम रहे दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गयी। इनके पास भी ...