वाराणसी, मई 19 -- वाराणसी। काशी की साहित्य परंपरा के भगीरथ पद्मविभूषण आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की पुण्यतिथि सोमवार को अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी पर मनाई गई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने आचार्य द्विवेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि उनके काल को सरल हिंदी का 'द्विवेदी युग कहा जाता है। प्रो. देवव्रत चौबे ने कहा कि द्विवेदी जी ने काशी के साहित्य प्रमाण का मान बढ़ाया। अन्य वक्ताओं में अरुण सिंह, सुनील मिश्र, दिनेश मिश्र, शैलेन्द्र, अनुराग शर्मा, उदय यादव, संतु सिंह, राम शंकर तिवारी, मनोज सिंह, आलोक राय, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...